स्मार्टफोन LYF Flame 7S के साथ रिलायंस नया वेलकम आॅफर लेकर आया है। मात्र 3500 रुपए वाले इस फोन के साथ 2 साल तक फ्री इंटरनेट और वाइसकॉल की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ आपको रिलायंस जियो कनेक्शन फ्री दिया जा रहा है।
रिलायंस ने मात्र 3500 रुपए कीमत में अपना नया बजट स्मार्टफोन LYF Flame 7S लॉन्च कर दिया है। रिलायंस ने अपने इस नए मोबाइल फोन के साथ आपकी मुफ्त में कॉलिंग और इंटरनेट की इच्छा पूरी करने का बीड़ा उठाया है। इसके साथ एक जियो कनेक्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है, जिसमें 1 के बजाय 2 साल का वेलकम ऑफर दिया जा रहा है। यह मोबाइल फोन सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और रिलांयस के स्टोर पर उपलब्ध है।
इस स्मार्टफोन के साथ दो साल तक मुफ्त मिलेगी इंटरनेट और वॉयस कॉल की सुविधा
इस फोन में क्या है खास?
-इस बजट स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4 इंच का है.
-इसका प्रोसेसर 1.5 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर वाला है. ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप है.
-रैम 1 जीबी दी गई है और इंटरनेल मेमोरी 8 जीबी है.
-कनेक्टिविटी 4G Volte, wifi, GPS
-1800 एमएएच की बैटरी
-काले और लाल दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध