---------

38 रुपए महंगी हुई घरेलू गैस

नईदिल्ली। दिवाली के ठीक बाद तेल कंपनियों ने आम लोगों को झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर (बिना सब्सिडी)के दाम 38 रुपए और कॉमर्शियल के 79.50 रुपए बढ़ गए हैं। पिछले पांच माह में छठी बार गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक बाजार में दाम बढ़ने के अनुरूप घरेलू बाजार में यह वृद्धि की गई।

मौजूदा समय सरकार प्रत्येक परिवार को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। इससे अधिक सिलेंडर की खपत होने पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना होता है जो कि बाजार दर पर उपलब्ध होता है। तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 38 रुपए बढ़ा दी है। पहले इसका दाम 530 रुपए था जो अब 568 रुपए हो गया है। 

वहीं 19 किलोग्राम भार वाले सिलेंडर की कीमत में 79.50 रुपए की वृद्धि हुई है। इसकी कीमत 1052 रुपए से बढ़कर 1131.50 रुपए हो गई है। इसके पूर्व 30 सितम्बर को घरेलू सिलेंडरों के दाम 22 रुपए और कॉमर्शियल के 58.50 रुपए बढ़ाए गए थे। इंडियन ऑयल के मुताबिक नई दरें लागू कर दी गई हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });