
टीओआई के मुताबिक, आयकर विभाग ने जब इस कॉलेज में छापा मारा तो और कर्मचारियों के खातों की जांच की तो इस बड़े कारनामे का खुलासा हुआ। आयकर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जब कॉलेज के एक कर्मचारी की सूचना पर ही हमने जांच शुरू की तो पाया कि कॉलेज के सैकड़ों कर्मचारियों के खाते में अचानक अधिक राशि जमा हो गई। जांच के बाद पाया गया कि कॉलेज ओनर ने 8 करोड़ की नकदी इन कर्मचारियों के खाते में जमा करवा दी।
400 खातों में जमा कराए 500/1000 के पुराने नोट
आईटी अधिकारियों को जांच में पता चला कि 8 करोड़ रुपये को 400 बैंक खातों में जमा करवाया गया। ये खाते कॉलेज के ही कर्मचारियों के थे। अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलेज के ही एक कर्मचारी ने सूचना दी कि वहां के ओनर उनके खातों में पैसा जमा कर रहे हैं। इसी आधार पर जांच किया गया तो ये खुलासा हुआ। पता चला कि जब वह कॉलेज के खातों में अपनी काली कमाई को जमा नहीं करा सकता तो उसने कर्मचारियो के खातों में डलवाना शुरू कर दिया।
कमीशन का लालच देकर जमा कराए पैसे
कॉलेज ओनर ने कर्मचारियों को कमीशन का लालच देकर उनके खातों में 8 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा करवा दिये। उनसे कहा गया कि आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा और कुछ दिनों बाद ये पैसे उनके खाते से वापस ले लिये जाएंगे।