
मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए हैं। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। हालांकि सरकार अब 500 और 2000 के नए नोट जारी करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कालाधन 30 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो जीडीपी का 20 फीसदी है। हालांकि, फिलहाल 16.6 लाख करोड़ कालाधन ही सर्कुलेशन में है।
वहीं एक्सपर्ट की मानें, तो ये कालाधन ज्यादातर सोने या रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के रूप में है। कालेधन पर 2012 में प्रकाशित वित्त मंत्रालय के श्वेत पत्र में यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट कुल जीडीपी का 11 फीसदी शेयर करता है। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)