होशंगाबाद में पूर्णिमा स्नान को आए 4 युवकों की डूबने से मौत

होशंगाबाद। पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा स्नान के लिए सांगाखेड़ा के नर्मदा घाट पर डुबकी लगाने आए 4 युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले दो लोग नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए, जिन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य भी डूब गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरी का मोहित पचौरी और शुभम मीना सोमवार को सांगाखेड़ा स्थित नर्मदा घाट पर नहा रहे थे। नहाते वक्त वे गहरे पानी में चले गए, जिन्हें बचाने की कोशिश में सोहागपुर निवासी दो अन्य युवकों की भी डूबने से मौत हो गई। 

गौरतलब है कि हर साल नर्मदा पूर्णिमा पर यहां सैकड़ों की संख्या में भक्तगण स्नान के लिए आते हैं। यह जानकारी होने के बावजूद पुलिस व प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसकी वजह ये हादसा हो गया। मतृकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });