
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरी का मोहित पचौरी और शुभम मीना सोमवार को सांगाखेड़ा स्थित नर्मदा घाट पर नहा रहे थे। नहाते वक्त वे गहरे पानी में चले गए, जिन्हें बचाने की कोशिश में सोहागपुर निवासी दो अन्य युवकों की भी डूबने से मौत हो गई।
गौरतलब है कि हर साल नर्मदा पूर्णिमा पर यहां सैकड़ों की संख्या में भक्तगण स्नान के लिए आते हैं। यह जानकारी होने के बावजूद पुलिस व प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसकी वजह ये हादसा हो गया। मतृकों में से दो की पहचान नहीं हो सकी है।