भोपाल। प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक होगा। विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठक होंगी, जिनमें शासकीय विधि—विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित होंगे।
अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 9 नवम्बर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 24 नवबंर तक दी जा सकती हैं। स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण और नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 29 नवबंर से दी जा सकती हैं।