नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद लोग अपने 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक खातों में जमा करा रहे हैं। लोग 2.5 लाख रुपए तक अपने बैंक खातों में जमा करवा रहे हैं लेकिन अपने बैंक खातों में 2.5 लाख तक जमा करा रहे लोग भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। ज्ञातव्य है कि सरकार कालेधन वालों पर नजर बनाए हुए है।
उसके तहत ढाई लाख रुपये तक डिपॉजिट करने वालों से भी सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। सरकार इस सप्ताह संसद में एक अमेंडमेंट पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अमेंडमेंंट में यह व्यवस्था की जा सकती है कि वे 50 पर्सेंट टैक्स चुकाएं और 25 पर्सेंट रकम चार वर्षों के लिए जीरो पर्सेंट इंटरेस्ट पर लॉक करें।
साथ ही बैंक खातों में बडी रकम जमा कराने वालों से पैसों के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा सकती है। अभी लोग अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के अकाउंट में 2.5 लाख रुपए तक जमा करा रहे हैं।