सिवनी। नोटबन्दी के बाद पूरे देश में लोग रुपये जमा करने और निकालने के लिये बैंकों की लाइन में लगे दिखाई दे रहे है। वहीं कलेक्टर धनराजू एस भी बैंक से रुपए निकालने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए। उन्होंने अपने रुपए स्टेट बैंक की स्वैप मशीन द्वारा निकलवाया। हालांकि वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी। उन्हें करीब पंद्रह मिनट इंतजार करना पड़ा।
जिलाधिकारी धनराजू एस आम नागरिक की तरह ही कलेक्टर निवास से पैदल ही निकल गए। कलेक्टर धनराजू सर्किट चौराहे स्थित पेट्रोल पंप में लगी एसबीआई बैंक की स्वैप मशीन से रुपए निकालने की लाइन में अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद कलेक्टर ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया, फिर बारी आने पर ही स्वैप मशीन से रुपए निकाले।
कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी राजनीतिक छवि को लोगो में असरदार बनाने के लिए लाइन में लगे दिखाई दे चुके है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो केवल अपनी सादगी की वजह से इन कतारों में लगे दिखाई दिए। ऐसे ही रविवार के दिन सिवनी के जिलाधिकारी धनराजू एस स्वैप मशीन से रुपए निकालने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए।