नोटबंदी: आज से 7 नई सुविधाएं शुरू

लखनऊ। नोट बंदी को लेकर सरकार शुक्रवार से लोगों को 7 नई सहूलियतें देने जा रही है। वहीं, बैंक से कैश एक्सचेंज की लिमिट को घटाकर पब्लिक के लिए नई मुसीबत बढ़ा दी गई है। अब एक व्यक्ति एक ही बार नोट एक्सचेंज करा सकेगा। सरकार जो नई साहूलियतें लोगों को देने जा रहा है वे 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक लागू रहेंगी।

ये हैं 7 सहूलियतें
24 नवंबर तक राष्ट्रीय हाईवे टोल फ्री किए गए हैं। पहले 18 नवंबर तक ये छूट दी गई थी। 
जिनके परिवार में शादी है, वह 2.5 लाख रुपए बैंक से निकाल सकेंगे। 
वहीं, जिन किसानों को फसल लोन मिला है, उन्हें हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकालने की सहूलियत मिलेगी।
रजिस्टर्ड व्यापारियों को एक वीक में 50 हजार रुपए बैंक से निकालने की छूट मिलेगी। 
केंद्र सरकार से ग्रुप सी तक के कर्मचारी 10 हजार रुपए तक का वेतन एडवांस में निकाल सकते हैं।
फसल बीमा की किश्त जमा करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी गई है।
पेट्रोल पंप पर डेबिट कार्ड से स्वाइप कर सकेंगे 2000 रुपए।

पेट्रोल पंप पर भी मिलेगा कैश
- देश के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर अब पैसे निकालने की सुविधा सरकार ने शुरू की है। 
- अभी देश के 2500 पेट्रोल पंप पर यह सुविधा शुरू की गई है। 
- आने वाले समय में देश के करीब 20 हजार पेट्रोल पंप में यह सेवा चालू हो जाएगी। 
- यह सर्विस उन पेट्रोल पंप पर होगी जहां एसबीआई के स्वाइप मशीन होंगे। 
- लोग अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड से स्वाइप कर 2 हजार रुपए तक कैश निकाल सकेंगे।
- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी सरकारी तेल कंपनियां एसबीआई के साथ मिलकर ये फैसिलिटी दे रही हैं।
- एसबीआई की चीफ अरुंधती भट्टाचार्य के मुताबिक ये फैसला सरकारी तेल कंपनियों और बैंक के अफसरों की मीटिंग के बाद लिया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });