भोपाल। नोटबंदी के बाद बैंकों में लगी लंबी कतारों से अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए बीएचईएल ने उन्हे नगद वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया है। बीएचईएल भोपाल कर्मचारी, नवम्बर माह के अपने निर्धारित वेतन में से दस हजार रुपए का नगद वेतन ले सकते हैं। बीएचईएल प्रबंधन ने इस संबंध में कर्मचारियों के लिए गुरुवार को एक सर्कुलर भी जारी किया है।
बीएचईएल भोपाल प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिनांक 18.11.2016 को जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसरण में बीएचईएल कम्पनी में यह निर्णय लिया है कि जो कर्मकार (वर्कमेन) नवंबर 2016 के वेतन में से दस हजार रुपए के अग्रिम को नगद में लेना चाहते हैं, उनको यह अग्रिम लेने की अनुमति होगी।
बीएचईएल प्रवक्ता का कहना है कि इसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक फार्म भरकर जमा करना होगा। यह फार्म बीएचईएल की वेब-साइट (परिपत्र-लिंक) पर उपलब्ध है। इस प्रकार से प्राप्त अग्रिम को नवंबर 2016 के वेतन में समायोजित किया जाएगा। इस अग्रिम कर्मकारों को आगामी 29 नवम्बर तक दिया जा सकेगा।