भोपाल। मप्र में किसान होना ही संकट की बात है और यदि किसान कर्जदार है तो मानो गुनाहे अजीम कर चुका है। जहन्नुम सी सजा उसे जीते जी मिल जाएगी। बड़वानी में एक कर्जदार किसान ने बैंक के धमकी भरे नोटिस पर सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया।
मामला शहर थाना क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ा का है। यहां रहने वाले कृष्णा पिता गोविंद ने नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक से पिछले साल 80 हजार रुपए कर्ज लिया था। बताया जा रहा है कि आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं आने से किसान समय पर कर्ज चुकाने में नाकाम रहा। बैंक ने उसे अप्रैल व अक्टूबर माह में दो नोटिस दिए। दूसरे नोटिस के अनुसार किसान पर ब्याज सहित कुल एक लाख 8 हजार 190 रुपए की बकाया राशि थी।
जहर पीकर फांसी पर झूल गया
कर्ज को लेकर कृष्णा किस कदर परेशान था, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह हर हाल में सुसाइड करना चाहता था। इस वजह से कृष्णा ने पहले जहर पी लिया। इसके बाद वह फांसी के फंदे पर झूल गया।
ऋण वसूली नोटिस पर लिखा सुसाइड नोट
कृष्णा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। यह सुसाइड नोट उसने बैंक के ऋण वसूली नोटिस के पीछे ही लिखा था। किसान के आत्महत्या करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।