
हनुमानगंज थाने के सब-इंस्पेक्टर केजी शुक्ला ने बताया कि रुटीन चैकिंग के दौरान होंडा सिटी कार क्रमांक MP04 CM 1001 को रोका गया। डिग्गी की जांच के दौरान इसमें से 500 के नोटों के 64 बंडल निकले। पूछने पर संजय शर्मा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस ने इसकी जानकारी इंकम टैक्स विभाग को दे दी है। बताया जा रहा है कि यह रियल इस्टेट की ब्लैकमनी है। बता दें कि भोपाल के बिल्डर्स ने अपने सभी कर्मचारियों समेत सैंकड़ों मजदूरों को भी नोट बदलवाने के काम पर लगा रखा है। तमाम साइट पर चल रहे काम फिलहाल ठप हो गए हैं। मजदूरों को प्रतिदिन मजदूरी तभी मिलती है जब वो बैंक की लाइन में लगकर नोट बदलवा लाते हैं। इसके अलावा बैंक कर्मचारियों से भी मिलीभगत की सूचनाएं आ रहीं हैं। फिलहाल भोपाल में ऐसा कोई मामला पकड़ा नहीं गया है।