मुंबई। न्यूड फोटोशूट मॉडल से नन बनने वाली मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं। अपने आप मदर बताने वाली 'बिग बॉस' फेम सोफिया हयात (SOFIA HAYAT) ने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटो पोस्ट की है। नन बन चुकी सोफिया ने अंडरवियर और स्पोर्ट्स ब्रा फोटो पोस्ट कर हंगामा मचा दिया है।
कुछ महीने पहले ही सोफिया ने सभी चीजों का त्याग कर नन बनने का फैसला किया था। कभी न्यूड फोटोशूट कराने वाली सोफिया के इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई थी। नन बनने के बाद भी अपनी तस्वीरें वह लगातार पोस्ट करती रही हैं। सोशल अकाउंट पर सोफिया ने बेहद बोल्ड फोटो पोस्ट की है।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है- मॉर्निंग वर्कआउट्स...रिजल्ट्स ! वर्किंग आउट टू 432 हर्ट्ज एवरी डे। नन बनने के बाद इस तरह की तस्वीर पोस्ट करने से लोगों में सोफिया के प्रति गुस्सा भड़क गया है। काफी लोग नन की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।
कई लोगों ने तो अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोफिया तो हिदायत दी है कि उनको इस तरह की तस्वीर पोस्ट कर नन के नाम को बदनाम नहीं करना चाहिए। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सोफिया को 'सेक्सी नन' बुला रहे हैं।