![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhIA97nJilQuYjxxX1D2rBhYAoZO5cHUnmvU30VKGv9wfd-FzLZqNp-ocuvdqMxSditK5GXHhSyimKvIScSxht9JMo79BhZIF1RkacVUdtAT0xy8ECtRShrH-A-huuV2Pv0mlXYSqZxP8U/s1600/55.png)
भोपाल में राजा भोज की प्रतिमा के सामने से करबला तिराहे तक लेक फ्रंट डेवलप होना है, इससे पहले यहां रोड़ के किनारे लगी पुरानी जालियों को निकालकर हैरिटेज लुक देने के लिए सुंदर जालियां लगाई जा रहीं हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से पूरे रोड़ को संवारा जा रहा है। शहर की शान वीआईपी रोड़ जल्द ही हैरिटेज लुक में नजर आने वाला है। जिसे देखकर आपको मुगलकाल की याद आने लगेगी।
इसके लिए राज भोज की प्रतिमा के सामने वाली सड़क के किनारे से काम शुरू हो गया है। पहले चरण में पहाड़ी वाले हिस्से में नवाबकालीन नक्काशी का दरवाजा बनकर तैयार हो चुका है । अब सड़क के किनारे लगी जालियों को बदला जा रहा है। जल्द ही नगर निगम प्रशासन अगले चरण के कार्य शुरू करेगा। लगभग वीआईपी रोड़ के दो किलोमीटर के दायरे को संवारा जा रहा है। गौरतलब है कि निगम ने वीआईपी रोड़ पर 2010 में पहले लेक व्यू पाईंट बनवाया था। लेकिन यहां सिर्फ कपल ही नजर आते हैं और वर्तमान में रखरखाव के अभाव में इसकी जालियां उखड़ गई है। अब निगम दूसरा स्थान चिन्हित कर रहा है।