हिमानी शिवपुरी भाजपा में शामिल, उत्तराखंड में होंगी स्टार प्रचारक

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गई।यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिमानी को प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, महामंत्री नरेश बंसल और मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई.

इस अवसर पर हिमानी ने कहा कि उत्तराखंड की होने के कारण हमेशा से उनके मन में इस राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा है और मुम्बई में रहने के बावजूद वह कला के माध्यम से प्रदेश में भी सक्रिय रहीं.

उन्होंने भाजपा में आने का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीतियों को बताया. राजनीति का आयाम बड़ा होने के कारण इसके माध्यम से सेवा करने के अधिक अवसर मिलते हैं. फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, वह उसे पूरा करेंगी.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });