
देश भर में लोगों ने गूगल पर इसे सर्च किया। गूगल पर इन शब्दों से संबंधित 73000 से ज्यादा पेज मौजूद हैं परंतु जिस भावना के साथ सवाल किया गया, उसका उचित जवाब उपलब्ध नहीं है। गुजरात के बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई रही। यहां के लोगों ने भी कालेधन को सफेद धन में बदलने के लिए कई बार सर्च किया। गूगल पर कालेधन को सफेद करने के बारे में सर्च करने वालों में हरियाणा के लोग तीसरे नंबर पर रहे।
इसके अलावा लोगों ने गूगल पर यह भी खूब सर्च किया कि 'काले धन को कैसे बदला जाये'। इसको सर्च करने में हरियाणा नंबर एक राज्य बना। वहीं, गुजरात दूसरे स्थान पर रहा।
मालूम हो कि पीएम मोदी के इस कदम के बाद देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी सरकार के इस कदम की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि ईमानदार लोग इस फैसले से खुश होंगे लेकिन जिन्होंने ईमानदारी से पैसा नहीं जमा किया है, उनके लिए यह फैसला परेशानी लेकर आयेगा।