राजेश शुक्ला/अनूपपुर। कोतमा नगर में पूजा ज्वेलर्स के संचालक दीपक सोनी ने मोहल्ले के युवकों को पटाखे फोड़ने से इस कारण मना किया कि उनकी पत्नी को प्रेग्नेंसी पेन हो रहा था। वाद विवाद बढ़ा और पुलिस ने आकर विवाद शांत कराया, उसी बात को लेकर 20-25 लोगों ने आशीष सोनी के साथ घर में घुस कर मारपीट व तोड़ फोड़ की है। यहाँ तक की गर्भवती महिला के पेट में बेरहमी से लात भी मारी गई।
जिसके बाद कोतमा ,पुलिस ने 452,147,148,149 427 के तहत 16 लोगों को नामजद आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है| जिसमें 6 लोगो को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेजा जा चुका है। बताया जाता है कि आशीष सोनी नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा का सगा भतीजा है।