केंद्र सरकार के क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू करने के फैसले के विरोध में लखीसराय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने सत्याग्रह शुरू किया. जिले के तमाम चिकित्सकों ने शहर के थाना चौक पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सत्याग्रह की शुरूआत की. आईएमए के बैनर तले चिकित्सकों ने पूरे शहर में घुम-घूम कर लोगों से इस आंदोलन में साथ देने की अपील की. चिकित्सकों की मानें तो इस एक्ट के लागू होने से संविधान विरोधी एवं चिकित्सकों के अधिकारो का हनन होगा.
डॉक्टर प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कानून के लागू होने से छोटे एवं मंझौले क्लीनिक बंद हो जायेंगें और पूरे देश मे केवल कॉरपोरेट अस्पताल बचेंगें जिससे इलाज काफी महंगा हो जायेगा. डॉक्टरों ने कहा कि इस मामले को लेकर आईएमए ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।