
100 के नोटों की कालाबाजारी शुरू
सुबह से ही ताजमहल के टिकट काउंटर पर विदेशी पर्यटक गुस्से में थे। किसी के पास छोटे नोट नहीं थे। वे टिकट नहीं ले पा रहे थे। ताजमहल में देसी पर्यटकों के लिए टिकट 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपए है। विदेशी पर्यटक जब दो-तीन लोगों के साथ ताज देखने पहुंचते हैं। ऐसे में तीन टिकट के लिए उन्हें 100 रुपए के तीन नोटों की जरूरत पड़ रही है। इसीलिए कुछ लोगों ने यहां सौ के नोट की कालाबारी शुरू कर दी है। कुछ स्थानीय लोग तो 500 रुपए का नोट लेकर 100 रुपए के 4 नोट पर्यटकों को बेच रहे हैं।
पर्यटन बोले- अब वापस इंडिया नहीं आएंगे
ब्रिटेन से आए 55 साल के पर्यटक डेविड अपनी पत्नी और बच्चे के साथ ताजमहल के टिकट काउंटर पर 3 घंटे तक खड़े रहकर वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि इंडियन गवर्मेंट ने हमारे साथ और सबके साथ गलत किया है। अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने से वह ताज नहीं देख पा रहे हैंं। अब वापस इंडिया नहीं आएंगे।