
जानकारी के मुताबिक, कोटा से इंदौर आई एक महिला को एक ऑटो चालक ने दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और नशीली वस्तुओ का जबरदस्ती सेवन कराया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ आरोपी और उसके साथी ने अश्लील हरकत भी की.
मूसाखेड़ी में एक बंद मकान से महिला की बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ लग गई. मामले के बारे में पता चलते ही आजाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ते हुए महिला को बचा लिया गया. पुलिस उसे थाने ले गई. जहां पीड़िता के बयान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
बदल रही बयान
वहीं ये मामला पुलिस के लिए उलझन बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है, जिससे पुलिस को अब उसकी कहानी पर संदेह होने लगा है