नईदिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में पुराने नोटों को कमीशन पर बदलने का खेल धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने अपने ही विभाग के एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम सुधीर राठी है और वह कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन में तैनात था. पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. शख्स ने शिकायत में कहा कि उसने कुछ लोगों को अपने 18 लाख रुपये के पुराने नोट नये नोटों से बदलने के लिए दिए थे. सब इंस्पेक्टर सुधीर राठी भी उन लोगों में शामिल था.
काफी वक्त बीत जाने के बाद भी उन लोगों ने शिकायतकर्ता को नये नोटों में उसकी रकम को नहीं लौटाया. जिसके बाद कथित शख्स ने पुलिस में शिकायत करने का मन बनाया. पुलिस की शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर सुधीर राठी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है.