
भोपाल मे आयोजित होने जा रही महापंचायत मे दो सत्र होंगे । पहले सत्र मे "व्यंग्य लेखन में गुणवत्ता के बदलते पैमाने" विषय पर पद्म श्री ज्ञान चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं मशहूर व्यंग्यकार व समीक्षक सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में एक विचार संगोष्ठी होगी।
दूसरे सत्र मे देश के अग्रणी व्यंग्यकारों का रचनापाठ होगा। इस सत्र की अध्यक्षता अट्टहास के संपादक श्री अनूप श्रीवास्तव व अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री हरी जोशी करेंगे। इस अवसर पर कहानीकार बलराम, व्यंग्यकार अजातशत्रु, कैलाश मंडलेकर, विजी श्रीवास्तव, अनुज खरे, मलय जैन, साधना बलवटे, घनश्याम मैथिल अमृत, अरुण अर्णव खरे, कांति शुक्ला आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित रहेंगे व व्यंग्य-रचना पाठ करेंगे।