
शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेशों में पांच दशक तक सत्ता का एकाधिकार रखा, लेकिन विकास की चिंता नहीं की। किसान को हाशिए पर डालकर उसे ऋणग्रस्त बना दिया जबकि केन्द्र की सत्ता में आते ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उपहार देकर ग्रामों में विकास की रोशनी पहुंचायी।
चौहान कहा कि श्री ज्ञान सिंह क्षेत्र के परखे हुए विकास के हितैषी विधायक, सांसद रह चुके है। उन्हें विजयी बनाकर जनता विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। भारतीय जनता पार्टी को दिया गया समर्थन विकास की गारंटी होगी। जनसभा के दौरान वरिष्ठ मंत्री श्री रामपाल सिंह, श्री विश्वास सारंग, श्री जयसिंह मरावी, श्री रामलाल बैगा सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति थे।