
दरअसल रविवार को सुबह से सैकड़ों की संख्या में भीड़ मीरगंज के पंजाब नेशनल बैंक के बाहर नोट बदलने के लिए खड़ी थी लेकिन सुबह निर्धारित समय 10 बजे जब बैंक का गेट नहीं खुला। बेकाबू भीड़ ने मारछिया देवी चौक स्थित रामाशीष सिंह कैंपस में पंजाब नेशनल बैंक का गेट धक्का मरकर तोड़ दिया और सैकड़ों की संख्या में भीड़ बैंक में प्रवेश कर गयी।
भीड़ को काबू में करने के लिए जगह जगह भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उधर राजधानी के पटना सिटी इलाके में बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ दिखी। बैक खुलने के पहले ही लोग बैकों से बाहर जमा हो जा रहे हैं। सैकड़ों लोगों के एक साथ पहुंचने से बैक प्रबंधन को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)