
मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मों के स्टार रह चुके हैं और वर्तमान में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं। पार्टी ने पूर्वांचल और बिहार के वोटरों पर पकड़ बनाने की कोशिश के तहत तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
बताया जाता है कि पूर्वांचल और बिहार के वोटर्स ने विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के पक्ष में मतदान किया था। तिवारी जिस सीट से सांसद हैं वहां भी पूर्वांचल और बिहार की बड़ी जनसंख्या है।
वहीं, नित्यानंद राय उजियारपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं। वह इससे पहले 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005 और 2010 में लगातार हाजीपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं।