मोदी सरकार ने अनाज/दालों के नए समर्थन मूल्य घोषित किए

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। केंद्रसरकार ने गेहूृं और चना समेत रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला लिया। गेहूं के एमएसपी में 100 रुपए, चना में 500 रुपए, मसूर में 550 रुपए, सरसों में 350 रुपए और सूरजमुखी में 400 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। अब गेहूं का एमएसपी 1525 से बढ़कर 1625 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। 

चना का एमएसपी 3500 से बढ़ाकर 4000 रुपए, मसूर का 3400 से बढ़ाकर 3950 रुपए, सरसों का 3350 से बढ़ाकर 3700 रुपए और सूरजमुखी का 3300 से बढ़ाकर 3700 रुपए कर दिया गया है। जौ का एमएसपी 1225 रुपए से बढ़ाकर 1325 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। चना पर 200 रुपए और मसूर पर 150 रुपए, सरसों पर 100 रुपए और सूरजमुखी पर 100 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाएगा। बाेनस एमएसपी में शामिल होगा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!