
बस इसके बाद से शुरू होता है शोषण का सिलसिला। धमकी दी जाती थी कि मेरे मन मुताबिक चलो, नहीं तो वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा। मजबूरी में महिला ने किसी तरह छह माह बिताए। बाद में इसकी शिकायत अपने मां-पिता से की। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर आरोपी फरार है और पुलिस गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है।
आरोपी ने कई बार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। साथ ही महिला के देवर को भी मारने की धमकी देता रहता था। रिपोर्ट के मुताबिक 12 अक्टूबर तक कई बार यौनशोषण किया गया। इस मामले की रिपोर्ट आज ही थाने में दर्ज की गई है।