नोटबंदी के कारण बढ़ी महंगाई, दाल, शक्कर, तेल सबकुछ महंगा

भोपाल। नोटबंदी का असर किराना बाजार में दिखाई देने लगा है। बाजार में हफ्तेभर पहले मांग घटने पर व्यापारियों ने सामान की बुकिंग कम कर दी थी। अब बुकिंग और सामान की आवक घटकर 10 से 15 फीसद तक आ गई है। ऐसे में कम स्टॉक होने से खाद्यान्न सामग्री के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। तेल 10 से 15 रुपए और दालें 5 से 15 रुपए किलो महंगी हो गई हैं। साथ ही शकर 3 रुपए किलो महंगी बिक रही है। वहीं राजधानी में किराना व्यापार रोज पांच करोड़ से घटकर दो करोड़ के आसपास रह गया।

हफ्ते भर पहले जो सोयाबीन तेल 70 रुपए किलो में बिक रहा था, अब 75 से 80 रुपए किलो में मिल रहा है। वहीं मूंगफली तेल 120 से बढ़कर 135 रुपए, सरसों 80 से 90 रुपए और पाम तेल 52 से बढ़कर 60 रुपए किलो पर पहुंच गया है। साथ ही तुअर दाल 100 रुपए से महंगी होकर 105 से 110 रुपए किलो, उड़द 95 से बढ़कर 105 रुपए में,चना 118 रुपए से बढ़कर 130 रुपए, मूंग 50 से 60 रुपए और मसूर दाल 65 रुपए से बढ़कर 75 रुपए किलो में बिक रही है। इसके अलावा शकर की कीमत 36 रुपए किलो से बढ़कर 39 रुपए किलो के पार में पहुंच गई है।

फुटकर में ज्यादा बढ़े भाव
नोट बंद होने से पिछले कुछ दिनों में बाजार में थोड़ी तेजी तो आई है, लेकिन फुटकर बाजार में भाव ज्यादा बढ़े हैं। माल नहीं आने से ऐसी स्थिति बनी है।
शंकर सचदेवा, सचिव, दाल-चावल थोक व्यापारी एसोसिएशन,भोपाल
------------
कम हो रही माल आवक
पुराने नोट बंद होने से ट्रांसपोर्टर पिछले हफ्ते भर से माल नहीं ला रहे हैं। माल की आवक और बुकिंग 10 से 15 फीसद ही रह गई है। इसके कारण ही खाद्यान सामग्री में तेजी आई है।
रमाकांत तिवारी,महामंत्री,कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स,भोपाल
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });