शहडोल: चुनाव आयोग ने कांग्रेस विधायक को हिरासत में लिया, फिर छोड़ दिया

कटनी। जिले में शनिवार को पुलिस ने कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह को हिरासत में ले लिया। ये सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता थाने जा पहुंचे और जमकर हंगामा किया, जिसके बाद विधायक को छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बड़वारा में पुलिस ने बहोरीबंद से कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह को नाटकीय अंदाज में हिरासत में ले लिया। थाने में विधायक से पुलिस और निर्वाचन आयोग के अधिकारी पूछताछ करते रहे। 

इस बीच विधायक के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बड़वारा थाने जा पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं के हंगामे के दबाव में विधायक सौरभ सिंह को पुलिस ने छोड़ दिया. नाराज कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दवाब में विधायक को झूठे मामले में फंसाकर कार्रवाई की गई।

वहीं विधायक सौरभ सिंह ने इसे दो घंटे चले इस नाटकीय घटना क्रम को चुनाव प्रभावित करने की साजिश बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया। मामले में जब पुलिस और निर्वाचन आयोग से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि विधायक को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });