
इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई और अब उसे आठ महीने का गर्भ है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाई पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भाई भी नाबालिग है. वहीं परिजनों के इतनी देरी से रिपोर्ट दर्ज करवाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी नाबालिग से भी पूछताछ की जा रही है.
खतरे में किशोरी की जान
कच्ची उम्र में गर्भवती होने के कारण अब पीड़ित नाबालिग लड़की की जान खतरे में पड़ गई है. उसे अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज दिया जा रहा है. ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)