नई दिल्ली। नोटबंदी पर लगातार संसद के दोनों ही सदनों में हंगामा जारी है। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से पीएम ने अपनों को फायदा पहुंचाया है।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उनपर घोटाले का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से पीएम मोदी ने लिया था और इसकी आड़ में घोटाला किया गया है। नोटबंदी के बारे में वित्त मंत्री को भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने इसकी जेपीसी से जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट सोच है कि इस मुद्दे पर बहस हो। लेकिन सवाल ये है कि क्या उन्हें बोलने का मौका मिलेगा। नोटबंदी को लेकर बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी सरकार को अाड़े हाथों लिया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर पर उन्हें बोलने के लिए समय न देने का भी आरोप लगाया। उनका कहना था कि पीएम सब कुछ देख रहे हैं, लेकिन कुछ बोलते नहीं हैं।