
सरकारी क्षेत्र के बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है कि कुछ बैंककर्मी बिना रिकॉर्ड रखे जान पहचान के लोगों के नोट बदल रहे हैं और कई बार उन्हें छोटे करेंसी नोट दे रहे हैं। यह सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है। सरकारी क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों को सोमवार को उच्च स्तर से निर्देश मिले हैं कि उन्हें अपने ग्राहकों का डाटा बैंकिंग सॉफ्टवेयर में डालना होगा। इसके अलावा नकद लेनदेन सीसीटीवी में रिकॉर्ड होगी और इसकी फुटेज आरबीआइ से साझा की जाएगी।
ऐसा नहीं करने पर बैंक और आरबीआइ सख्ती से निपटेगी और इसमें शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी बैंकों को अपने कर्मचारियों को इससे अवगत करा देने और अनधिकृत तरीका न अपनाने के लिए कहा गया है। कई अन्य बैंकों ने भी अपनी शाखाओं से कड़ी निगरानी और ग्राहकों का उचित रिकॉर्ड रखने को कहा है।