
जान बूझकर का दावा इसलिए किया जा सकता है क्योंकि इस कार्यक्रम में आचार संहिता लागू होने से पहले भाजपा प्रत्याशी ज्ञान सिंह को मुख्य अतिथि बनाया जाना था परंतु आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्य अतिथि बदल दिया गया परंतु आयोजकों ने स्टेज पर लगने वाला बैनर जानबूझकर नहीं बदला ताकि भाजपा प्रत्याशी को प्रचार में मदद पहुंचाई जा सके।
समारोह में सांसद श्रीमती रीती पाठक, नगर पालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष लालचन्द गुप्ता,कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया दिनेन्द्र द्विवेदी कलेक्टर अभय वर्मा, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के सीईओ सुनील दुवे, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, समस्त जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि समाचार पत्रों के प्रतिनिधि इलेक्टानिक चैनलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।