
अपने प्रोडक्ट की वेबसाइट में पतंजलि ने दावा किया है कि, 'पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल' मर्दों में सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने में काफी मददगार है। ये लोगों के सेक्सुअल स्टैमिना को बूस्ट करता है। वहीं मर्दों के स्पर्म काउंट बढ़ाने में हेल्प करता है। इस मामले में कोर्ट ने पिटीशनर को 16 नवंबर तक डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा है। पीआईएल पर सुनवाई इस महीने के आखिर तक होगी।
संत पतंजलि का अपमान हो रहा है
पेटिशनर रावल के वकील एसआर यादव ने कहा है कि, “संत पतंजलि का हिंदू धर्म में बहुत ऊंचा स्थान है। उन्होंने कहा, ऐसा माना जाता है कि वे शेषनाग के अवतार थे। संत पतंजलि के नाम के साथ शिलाजीत जैसे सेक्स पॉवर बढ़ाने वाले प्रोडक्ट को जोड़ना एकदम गलत है। रावल ने आरोप लगाया कि मार्केटिंग के लिए उनके नाम का मिस यूज हो रहा है।