
कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह को शिकायत करते हुए कहा कि अग्रवाल भोपाल से ही शहडोल संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों को फोन लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों को पहुंचाने के निर्देश दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों से भी कहा जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी की जीत होनी चाहिए।
कांग्रेस ने अग्रवाल पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए मोबाइल फोन और लैंडलाइन नंबर की कॉल डिटेल निकालकर जांच करने की मांग की। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल ने बताया कि आयोग ने नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश वैश्य को जांच सौंपी है। उन्हें दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।