भोपाल। राजधानी भोपाल की नॉनवेज होटल चेन HAKEEM HOTEL BHOPAL के मालिक ताहिर हुसैन पर अपने नौकर की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला एमपी नगर थाने में दर्ज किया है। ताहिर हुसैन पर ये मामला उनके एम नगर जोन 1 स्थित हकीम होटल में एक कर्मचारी के कंरट से मृत्यू हो जाने के मामले में दर्ज किया गया है।
एम पी नगर पुलिस ने बताया कि हकीम होटल में काम करने वाले कर्मचारी टीकाराम उर्म 55 वर्ष की पिछले 14 नंवबर काम करने के दौरान करंट लग लगाया था। घटना के बाद होटल के अन्य कर्मचारी टीकाराम को जेपी अस्पताल लेकर गए थे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस पूरे घटना पर होटल संचालक की लापरवाही को मानते हुए सोमवार को प्रकरण दर्ज कर लिया है।