
एम पी नगर पुलिस ने बताया कि हकीम होटल में काम करने वाले कर्मचारी टीकाराम उर्म 55 वर्ष की पिछले 14 नंवबर काम करने के दौरान करंट लग लगाया था। घटना के बाद होटल के अन्य कर्मचारी टीकाराम को जेपी अस्पताल लेकर गए थे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस पूरे घटना पर होटल संचालक की लापरवाही को मानते हुए सोमवार को प्रकरण दर्ज कर लिया है।