---------

नोट नहीं, पीएम बदलो: केजरीवाल

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम की कमाई को मुद्दा बनाया। दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर पूछा, ''नोटबंदी के बाद से पेटीएम की कमाई में जबरदस्त उछाल आया। मोदीजी ने पेटीएम के लिए एड किया, पीएम और पेटीएम में क्या रिश्ता है? अब नोट नहीं, पीएम बदलो।'' 

बता दें कि 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद करने के बाद से 4.5 करोड़ यूजर्स ने पेटीएम की सर्विस ली, जिसमें 50 लाख नए यूजर हैं। 14 तारीख तक पेटीएम के जरिए 2.5 करोड़ ऑफलाइन ट्रांजेक्शन हुआ, जिससे 150 करोड़ रु. का लेन-देन हुआ। 4 महीने पहले ही कंपनी का टारगेट पूरा हो गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों कैश की दिक्कत के चलते लोगों ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की तरफ रुख किया। जिसकी वजह से डिजिटल मोबाइल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पेटीएम के यूजर्स अचानक बढ़े।
सोमवार को पेटीएम ने कहा, ''बीते शनिवार को कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए 70 लाख कैशलेस ट्रांजेक्शन में 120 करोड़ का लेन-देन हुआ। 8 से 14 नवंबर के बीच 50 लाख नए यूजर जुड़े और पेटीएम के जरिए 2.5 करोड़ ऑफलाइन ट्रांजेक्शन हुआ, जिससे 150 करोड़ रुपए पेमेंट किए गए। कंपनी के पास फिलहाल 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।''
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });