
लाइन में खड़े खड़े थक गई थी
बताया जा रहा है कि मयूर विहार फेज तीन के एक एटीएम के बाहर पैसा निकालने वालों की काफी भीड़ थी। जहां एक 25 साल की युवती भी उसी भीड़ में अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रही थी। बताया गया कि दोपहर तक जब उसका नम्बर नहीं आया तो वह बहुत गुस्से में आ गयी। इसके बाद उसने गुस्से में ही सरेआम अपना टॉप उतार दिया।
बढ़ रहा है पब्लिक का गुस्सा
उसकी इस करतूत के बाद युवती के पास मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी तुरंत उसके पास पहुंची और उसे कपड़ा पहनाया, इसके बाद उसे थाना ले जाया गया। बाद में पुलिसकर्मी ने उसका पैसा निकलवा दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अचानक युवती का इस तरह से टॉप उतारने से सभी सन्न रह गए। रविवार होने की वजह से आज एटीएम में बहुत अधिक भीड़ थी। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)