अलवर। नोटबंदी के पॉजिटिव और नेगेटिव परिणामों के बीच एक ऐसा यूनीक मामला सामने आया है जिसने एक लड़की की जिंदगी को देह व्यापार के अंधेरे में बर्बाद होने से बचा लिया। यह मामला राजस्थान के अलवर का है जहां एक लड़की को देह व्यापार के धंधे में जबरन इसलिए नहीं धकेला जा सका क्योंकि ऐसा करने का इरादा रखने वालों के पास कैश की कमी थी।
लड़की का सगा भाई और एक चचेरा भाई उसे डील के तहत एक एजेंट को 20 लाख रुपए में बेचने वाले थे। यह रकम कैश में देने की बात तय हुई थी लेकिन एजेंट के पास नए करंसी नोट नहीं थे और वह चेक के माध्यम से पेमेंट करने के लिए राजी हुआ।
अलवर के एडिशनल एसपी पारस जैन के मुताबिक,'रकम को लेकर एजेंट और लड़की के भाइयों के बीच बहस होने लगी और इसी बीच लड़की मौका देखकर वहां से भाग निकली। वह सीधा पुलिस स्टेशन जा पहुंची और मदद की गुहार लगाई।'