
फोटो शूट के लिए ऐश्वर्या ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की ड्रेस पहनी थी। ऐश्वर्या ने लंबे समय के बाद फिल्म 'जज़्बा' से वापसी की थी। इस उनकी फिल्म 'सरबजीत' भी रिलीज़ हुई थी जिसमें उन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए हर तरफ से तारीफ मिली थी।
बता दें कि ऐश्वर्या की बात करें तो बच्चन परिवार से जुड़ने के बाद इतनी बोल्डनेस उन्होंने शायद ही दिखाई हो, कम से कम पर्दे पर तो नहीं ही। वैसे ही शादी के बाद उनकी पर्दे पर सक्रियता कम हो गई थी, पिछले साल फिल्म 'जज्बा' से उन्होंने वापसी की है, लेकिन 'ऐ दिल है मुश्किल' में फैंस का उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है।