
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती तीन दिन के जालौन दौरे के अंतिम दिन कोंच कसबे में जनसभा की और परिवर्तन यात्रा के माध्यम से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
लोगों को संबोधित करते हुए उमा भारती ने बसपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने मायावती से अपील किया कि वे जमा रुपये गरीबों को दे दें और बौद्ध धर्म अपनाकर तिब्बत जाकर भजन कीर्तन करें और पश्चाताप करें, जिससे उनको शांति मिलेगी।
उमा ने कहा कि वे बहनजी को वचन देती हैं कि जितना पैसा आप देंगी, उससे गरीबों के लिए स्कूल और अस्पताल खोला जायेगा।