नई दिल्ली। एक बार फिर ब़हस छिड़ गई है। समाज में यौन अपराध महिलाओं के पहनावे के कारण होते हैं या पुरुषों की मानसिकता ही गंदी है। इस मामले में समाज हमेशा 2 भागों में बंटा रहा है। जब जब यौन अपराधों पर बहस हुई, कुछ पुरुषों ने इसके लिए महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार माना।
एक बड़ा वर्ग यह मानता है कि महिलाओं के साथ यौन अपराध उनके पहनावे के कारण होते हैं। यदि वो उत्तेजक कपड़े ना पहने, शालीनता का लिबास पहनें तो यौन अपराध काफी कम हो जाएंगे। जबकि दूसरे वर्ग का कहना है कि महिलाओं के साथ यौन अपराध में उनके कपड़ों का कोई योगदान नहीं होता। वो कितनी भी शलीन रहें, पुरुषों के समाज में असुरक्षित ही होती हैं।
अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसमें महिला का पुतला है जो शालीन लिबास में है। कुछ भी उत्तेजक नहीं है, फिर भी एक पुरुष उसके साथ गंदी हरकतें कर रहा है। इस फोटो के माध्यम से यह प्रमाणित करने का प्रयास किया जा रहा है कि गंदगी पुरुषों के दिमाग में है। मौका मिलते ही वो महिलाओं के लिए यौन हमलावर हो जाते हैं, फिर चाहे महिला किसी भी लिबास में हो।