
सतना के नागौद में पोस्ट ऑफिस ने शासन का आदेश मानने से किया इनकार, कहा बैंक से ही मिलेंगे नए नोट। उधर शहर के सिंडिकेट बैंक पन्ना नाका में नोट नहीं बदले गए, कुछ देर बाद मैनेजर ने कहा कि नए नोट खत्म हो गए है। प्रदेश में कुछ जगह बैंकों में महज कुछ घंटों के अंदर ही 100 के नोट खत्म हो गए। ग्वालियर की बैकों में ग्राहकों को पहले 100 के नोट दिए गए, इनके बाद ही उन्हें 2 हजार और 500 के नए नोट दिए जाने की जानकारी सामने आई है।
इंदौर में कलेक्टर पहुंचे बैंकों में
नोट बदलने के लिए बैंकों में लगी भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान कलेक्टर पी नरहरि खुद कई बैंकों में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
आपका अपना अनुभव क्या रहा। कहां क्या ठीक हुआ, कहां क्या गलत हो गया। कृपया सभी जानकारियां कमेंट बॉक्स में लिखें।