
उनका यह परफॉर्मेंस उनके क्रिकेट कैरियर का अबतक का सबसे साधारण परफॉर्मेसं है। इससे पहले पिछले सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने कानपुर टेस्ट मैच में 226 रन खर्च करके 10 विकेट चटकाए थे । आपको बता दें कि पहला पारी में अश्विन ने 46 ओवर में 167 देकर 2 विकेट लिए थे तो वहीं दूसरी पारी में अश्विन ने 22.3 ओवर में 63 रन देकर 1 विकेट लिया है।
गेंदबाजी में भले ही अश्विन फ्लॉप रहे लेकिन बल्लेबाजी से एक बार फिर अश्विन ने भारत के लिए दोनों पारियों में बहुउपयोगी पारियां खेली । पहली पारी में अश्विन ने 70 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में ऐन मौके पर 32 रन बनाए । ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)