भोपाल। मध्यप्रदेश में पदस्थ प्रधान आयकर निदेशक राकेश कुमार पालीवाल भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर लाने और उस पर एसएमएस के माध्यम से लोगों से शिकायत प्राप्त करने की अनुशंसा करने जा रहे हैं। यह व्यवस्था अभी पापुआ न्यू गिनी देश में है, जिसके तहत सरकार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई करती है।
पालीवाल तीन दिन तक भूटान में हुए 'सोशल फेंसिंग अंगेस्ट करप्शन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट" विषय पर 70 से ज्यादा देशों के विशेषज्ञों के सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे हैं। इस सेमिनार का आयोजन यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी), ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) और भूटान के एंटी करप्शन कमीशन द्वारा किया गया था।
इसमें यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। सूत्रों के मुताबिक पालीवाल जल्द ही इस संबंध में सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।