
केजरीवाल ने ट़वीट कर कहा 'मौजूदा नोटबंदी 8 लाख करोड़ का घोटाला है, हर देशभक्त और ईमानदार इसका पूरी ताक़त से विरोध कर रहा है, इसका समर्थन केवल बेईमान लोग कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले अमित शाह समेत कुछ दिग्गज भाजपा नेताओं ने कहा था कि नोटबंदी से केवल बेईमान लोगों को ही परेशानी होगी। बताते चलें कि नोटबंदी के बाद से अब तक 33 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। करीब आधा दर्जन लोगों ने आत्महत्याएं कर लीं हैं जबकि सैंकड़ों लोग गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं।