राजू सुथार/राजकोट। पहला टेस्ट बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हो गया सभी यह उम्मीद लगाये बैठे थे कि भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम पर पांच के पांच टेस्ट मुकाबलों पर मेहमान टीम पर भारी पड़ेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ उल्टा भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट के पांचों दिन पानी भरती हुई नज़र आई इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम ने ढाई सेशन में विशाल 310 रनों का लक्ष्य दिया।
मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि
”यह खेल हमारे लिए नई चीजों की तलाश करने के लिए बढ़िया रहा, मैंने रविन्द्र जडेजा से भी यही कहा क्यूँकि हम मैच जीत नहीं सकते थे पर अगले मैच के लिए खुद को तैयार कर सकते है हमारे बल्लेबाजों के पास आखिरी दिन अभ्यास का बेहतर मौक़ा रहा हम हमेशा ही पॉजिटिव रहते है और टेस्ट मुकाबला जीतना चाहते है , मगर यह टेस्ट मैच हमारे लिए सिवाय ड्रॉ करने के अलावा और कुछ नहीं बचा था ।”
कोहली ने फिर बयान दिया कि
”यह मुकाबला हमारे लिए कठिन रहा इस तरह की परिस्थितियों में आपको धैर्य रखने की जरुरत होती है । मैच में काफी हालात हमारे पक्ष मई नहीं थे, अगर आपको लगता है कि आप गेंद को रोक के खेल सकते है, तो ऐसे में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता ,टेस्ट के पहले और दुसरे दिन हम अच्छा खेल सकते थे मगर हमारी फील्डिंग काफी निराशाजनक रही और हमने पांच कैच गिराए ,वहीं से खेल हम से दूर चला गया ।”
कोहली ने फिर आगे कहा कि
”इंग्लैंड को आप कभी भी हल्के में नहीं ले सकते ऐसा नहीं है कि पहला टेस्ट मैच मुकाबला ड्रॉ होने से सीरीज में आगे हम पॉजिटिव तरीके से नहीं जायगें ,जब स्पिनर्स पहले दो दिन गेंदबाज़ी कर रहे थे ,तब विकेट बैटिंग के लिए अच्छी थी, अब हमें विशाखापट्टनम में सही जगहों पर गेंदबाजी करनी होगी इस मुकाबले से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है ।"
आखिर में कोहली ने कहा कि
”टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है ,इंग्लैंड ने पहली और दूसरी पारी में लाजवाब बल्लेबाज़ी की यही कारण रहा मैच हम से दूर निकल गया । हमारे गेंदबाजों को सुधार की जरुरत है” ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)