नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उन खबरों को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि जल्द ही सरकार घर में सोना रखने की लिमिट तय कर सकती है। वित्त मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर प्रतिबंध के किसी प्रस्ताव पर अभी विचार नहीं कर रही है। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा,‘लोगो के घरों में सोना रखने पर किसी तरह के प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के पास नहीं है।’
सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद से ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर कुछ प्रतिबंध लगा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस प्रकार के दावे किए गए थे।
गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद से ब्लैक मनी खपाने के लिए कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर सोने की खरीद की खबरें थीं। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने की लिमिट भी तय करने पर विचार कर रही है।