
अश्विन की बल्लेबाजी से इंग्लैंड गेंदबाज पस्त हो गए थे तो इस साल अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी से कमाल तो किया ही है लेकिन अपनी बल्लेबाजी से भी कमाल किया है ।
खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत में टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन का रिकॉर्ड साल 2016 में असाधारण है ।
इस साल भारत की पहली पारी में अश्विन ने 7 पारी खेली है। 7 पारी को मिलाकर अश्विन ने 428 रन बनाए है ।
जिसमें अश्विन ने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए है अश्विन की ऐसी बल्लेबाजी को देखकर कह सकते हैं कि यह गेंदबाज सिर्फ भारत के लिए गेंदबाज नहीं एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहा है ।
दूसरे टेस्ट मैच में अब क्रिकेट फैन्स अश्विन की 5 विकेट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि तीसरे दिन अश्विन ये भी कारनामा कर दिखाएगें ।