
यानी केवल बुजुर्ग ही शनिवार को नोट एक्सचेंज करवा पाएंगे। राजीव ऋषि ने बताया कि नोट एक्सचेंज के अलावा बैंकों में जमा और निकासी का काम पहले की तरह ही चलेगा।
राजीव ऋषि ने बताया कि लगातार ये देखा जा रहा था कि बुजुर्गों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होना पड़ रहा है जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। ऋषि ने बताया कि बैंकों में स्याही लगाने के फैसले के बाद से बाहर लगने वाली लाइनों में 40 फीसदी की कमी देखी गई है।